Monday, 9 March 2015

राजस्थान बजट: राजे का 'सोलर एनर्जी' पर जोर, पूरे राज्य में बनेंगे सोलर पार्क | www.gurukripa-properties.com



www.gurukripa-properties.com
जयपुर
राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2015-16 पेश करते हुए वसुंधरा राजे ने सौर उर्जा पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत को ध्यान में रखते हुए नई सौर सौर ऊर्जा नीति जारी की गई है। साथ ही सौर ऊर्जा के लिए कई कंपनियों से एमओयू भी किए गए हैं। सीएम ने कहा कि बिजली कंपनियों पर 77 हजार करोड़ का कर्ज है। 

वित्तीय बजट में सीएम ने सौर ऊर्जा उत्पादन के तहत बताया कि नई सौर ऊर्जा नीति जारी की गई है। 26 हजार मेगावाट बिजली के लिए राज्य में सोलर ऊर्जा पार्क लगेंगे। जिसके लिए कई कंपनियों से एमओयू किए गए हैं। बजट में 5 लाख 40 हजार बिजली कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की है। 

वहीं 864 ढाणियों में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। राजे ने बताया बिजली से संबंधी समस्याओं के लिए सेंट्रलाइज कॉल का निर्माण कराया जाएगा, जहां शिकायत दर्ज होगी। 

सीएम राजे ने बजट भाषण के दौरान कहा कि बिजली कंपनी डिस्कॉम को संकट से उबारा जरूरी है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियों पर 77 हजार करोड़ का कर्ज है। 

No comments:

Post a Comment