Monday, 9 March 2015

राजस्थान बजट: राज्य में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा! www.gurukripa-properties.com


www.gurukripa-properties.com

जयपुर
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'डिजीटल इंडिया' के तहत राजस्थान सरकार ने भी 'डि़जीटल राजस्थान' योजना का प्रावधान बजट में किया है। इसके तहत प्रदेश की राजधानी जयपुर के कुछ क्षेत्रों में वाई-फाई  की सुविधा होगी। साथ ही राज्य में 5 हजार की जगह 11 हजार ई-मित्र केंद्र खोले जाएंगे। 

'डिजीटल राजस्थान' के तहत बजट पेश करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने बजट में राज्य की राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में वाई-फाई की सुविधा देने का प्रावधान किया है। साथ ही राज्य में टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।

ई-धरती कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए वसुंधरा ने कहा कि राज्य की हर पंचायत पर ई-मित्र केंद्र खुलेगा। प्रदेश में 5 हजार की जगह 11 हजार ई-मित्र केंद्र होंगे। साथ ही अटल सेवा केन्द्रों पर मिनी एटीएम मशीन लगाई जाएंगी। 

No comments:

Post a Comment