Monday, 9 March 2015

राजस्थान के खिलाडियों को राजे सरकार की बड़ी सौगात | http://www.gurukripa-properties.com/news.html

http://www.gurukripa-properties.com/news.html

जयपुर
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट 2015-16 में प्रदेश के खिलाडियों को बड़ी सौगात दी है। राजे ने अपने बजट भाषण में घोषण करते हुए कहा कि खिलाडियों को प्ररिक्षण करने विशेष सुविधा दी जाएगी। 

राजे ने कहा कि तीरंदाजी व शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में स्थापना की जाएगी। राज्य में बालकों को लिए हॉकी तथा बास्केटबाल हेतु नई खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने खेल संघों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान में राज्य स्तर पर दैनिक भत्ता 200 रूपए तथा राष्ट्रीय स्तर 300 रूपए है जिसे बढ़ाकर क्रमश: 300 रूपए एवं 500 रूपए किया गया है। इससे एक करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में चयनित छह खेलों में राज्य के खिलाडियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आगामी वर्ष में 70 लाख रूपए खर्च होगा।

राजे ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देय राशि के अलावा समर व विंटर ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले को 75 लाख रूपए, रजत पदक प्राप्त करने वाले को 50 लाख रूपए और कांस्य पदक विजेता को 30 लाख रूपए दिए जाएंगे। 

इसी प्रकार से एशियन खेल और कॉमन वेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 30 लाख रूपए, रजत पदक विजेता को 20 लाख रूपए तथा कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रूपए की राशि दी जाएगी।


इसके साथ ऎसे पदक विजेताओं को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 220 वर्ग मीटर के आवासीय भूखण्ड का आवंटन नि:शुल्क किया जाएगा। साथ ही पदक विजेताओं को तृतीय क्षेणी के पदों पर पुलिस विभाग तथा खेलकूद विभाग में पदकों के आधार नौकरी दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment