Monday, 9 March 2015

राजस्थान बजट: 'रोड सेफ्टी एक्ट' बनेगा, ग्रामीण सड़क सुधार के लिए 847 करोड़...http://www.gurukripa-properties.com/news.html

http://www.gurukripa-properties.com/news.html

जयपुर
वसुंधरा ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में आशा और विश्‍वास का माहौल बना है। सीएम ने बजट में सड़क आधुनिकीकरण और सेफ्टी पर जोर दिया है। यह राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2015-16 का है।

बजट पेश करते हुए सीएम राजे ने कहा कि ग्रामीण सड़क सुधार के लिए 847 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।  साथ ही 600 गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम होगा।  राज्य में मिसिंग लिंक के लिए 900 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। 

रोड सेफ्टी पर सीएम ने कहा कि रोड सेफ्टी एक्ट बनाया जाएगा। राज्य में 10 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा सड़कों का निर्माण कार्य होगा। दूरदराज क्षेत्र में 1500 नए मार्ग खोलने का ऐलान किया है। 

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं:- 

- 10 हजार किलोमीटर से ज्‍यादा सड़कों का निर्माण। 
- ग्रामीण गौरव पथ योजना लागू (वॉटर लॉगिगं से जुड़ी परेशानियों के लिए)। 
- मिसिंग लिंक के लिए 900 करोड़ का प्रावधान। 
- 250 से 499 तक की आबादी वाले 600 गांवो को जोड़ने के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। 
- 250 व इससे अधिक आबादी वाले एक हजार 100 ढाणी-मजरों को सड़क जोड़ने के लिए 960 करोड़ रुपए।  
- ग्रामीण सड़क सुधार के लिए 847 करोड़ रुपए।
- खनिज क्षेत्रों की सड़कों की विकास के लिए 50 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण। 
- जोधपुर में राईकाबाग-जैसलमेर-रेलवे सेक्शन के रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 35 करोड़ रुपए से। 
- 2015-16 में 14 करोड़ से होगा सात रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण।    
  
2015-16 में किन-किन राजमार्गों पर काम शुरू किया जाएगा:- 
- डूंगरगढ़-सरदारशहर-राजगढ़- 159 किलोमीटर
- श्रीगंगानगर-रायसिंहनगर-बीकानेर- 227 किलोमीटर
- दूदू-मालपुरा-दोडारायसिंह- 104 किलोमीटर
- दर्रा-खानपुर-अकलेरा- 89 किलोमीटर
- सीकर-लाडनूं-नोखा- 200 किलोमीटर

किस जिले में को मिली कौन-सी सौगात:-  
- सवाई माधोपुर जिल में भैंरु दरवाजा से सवाई माधोपर शहर तक 30 करोड़ रुपए से अतिरिक्त कैरिज वे का निर्माण। 
- हनुमान शहर और हनुमान गढ़ के मध्य 40 करोड़ से उच्चस्तरूय पुल का पुननिर्माण। 
- डूंगपुर जिले में सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 14 करोड़ 60 लाख रुपए। 
- धौलपुर जिले में सेवर से पाली तक सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 43 लाख रुपए। 
- चित्तौड़गढ़ जिले में भोपाल नगर से नरेला तक सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 76 करोड़ 88 लाख। 
- चंबल नदी पर जिला कोटा और माखीदा जिला बूंदी के मध्य उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 102 करोड़ से। 
- भरतपुर के नदबी बाईपास एवं  रेलवे ओवर ब्रिज का काम 105 करोड़ की लागत से। 
- अलवर के इहंसा सर्किल सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार के लिए 30 करोड़।  

No comments:

Post a Comment