http://www.gurukripa-properties.com/
जयपुर
जयपुर
राजस्थान की महिला सीएम वसुंधरा राजे ने बजट 2015 में महिलाओं और गर्ल्स स्टूडेंट्स को ध्यान में रखा है। राजस्थान में अब 75 फीसदी के साथ 12वीं पास करने पर लड़कियों को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के लिए 400 नए प्रसूति केंद्र बनाए जाने की घोषणा की है।
सीएम वसुंधरा राजे ने बजट भाषण में कहा, 'शिक्षित महिला प्रगतिशील राजव्यवस्था की नींव' होती है। इसके तहत 12 वीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इसके पीछे उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
राजे ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि राज्य में 400 नए प्रसूति केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही नवजातों में कुपोषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 10 जिलों में मदर मिल्क बैंक की स्थापना की जाएगी।
No comments:
Post a Comment