Monday, 22 August 2016

रियल एस्टेट के डिवेलपर्स ग्राहकों के साथ किया वादा निभायें


नई दिल्ली



रियल एस्टेट क्षेत्र के डिवेलपरों द्वारा आवासीय परियोजनाओं की समय पर आपूर्ति नहीं करने की शिकायतों के बीच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने डिवेलपरों से वादा निभाने के लिए कहा। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने नारेडको के एक सम्मेलन में कहा कि ग्राहकों को घरों पर कब्जा मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप सभी (डिवेलपरों) के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि ग्राहकों को परेशान नहीं होना पड़े। ग्राहकों को देशभर में विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों के हाथों शिकार होना पड़ रहा है। वह मकान का वादा करते हैं लेकिन समय पर सौंपते नहीं हैं। उन्होंने डिवेलपरों से स्वयं अनुशासन का पालन करने को कहा साथ ही कहा कि यदि ग्राहकों को डिवेलपरों की ओर से परेशान होना पड़ा तो इस उद्योग की विश्वसनीयता खतरे में पड़ जाएगी।

उन्होंने भरोसा जताया कि डिवेलपर इस बारे में विचार करेंगे और ग्राहकों के साथ किया गया अपना वादा निभायेंगे। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी सरकार की इस धारणा को सामने रखते हुए कहा कि भारत की उम्मीदें और आकांक्षाएं बदल रही हैं। समय पर माल की डिलिवरी नहीं होने से परेशानी बढ़ेगी।

No comments:

Post a Comment